Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

CM योगी के बांदा कृषि विवि के किसान मेले में आने की संभावना, होमवर्क में जुटा प्रशासन

CM Yogi arrival programe to Banda   administration start Homework Farmer Fair in Agriculture University

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा के कृषि विश्वविद्यालय में 20 फरवरी से देश के 7 राज्यों के किसानों का एक मेला लगने जा रहा है। इस मेले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय कृषि मंत्री के आने की संभावना है। बताते हैं कि दोनों के कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके मद्देनजर आज जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने विश्वविद्यालय परिसर में हेलीपैड और संबंधित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण किया।

CM Yogi arrival programe to Banda   administration start Homework Farmer Fair in Agriculture University

बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण भी कर सकते हैं सीएम

बताया जा रहा है कि इस दौरान मुख्यमंत्री योगी निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का भी निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिकारियों के साथ वहां का भी निरीक्षण किया है।

CM Yogi arrival programe to Banda   administration start Homework Farmer Fair in Agriculture University

बताया जाता है कि बांदा के कृषि विवि में उत्तर क्षेत्रीय किसान मेले का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला 20 फरवरी से शुरू होगा। इसमें 7 राज्यों के किसान और कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी द्वारा प्रस्तावित है, जबकि मेले की अध्यक्षता केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा होना प्रस्तावित है।

CM Yogi arrival programe to Banda   administration start Homework Farmer Fair in Agriculture University

ऐसे में प्रशासन सीएम के आने को लेकर अभी से होमवर्क में जुट गया है। शनिवार को जिलाधिकारी ने कुलपति डा यूएस गौतम के साथ हेलीपैड और प्रस्तावित रूट को देखा। निरीक्षण किया और जरूरी निर्देश भी दिए। जनसंपर्क अधिकारी डा. बीके गुप्ता ने जानकारी दी है कि केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी भी मेले में 3 दिन तक रहेंगे। उधर, जिलाधिकारी ने लोनिवि के अधिशासी अभियंता सुमंत कुमार के साथ निरीक्षण किया। उनके साथ जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी संजीव बघेल रहे।

ये भी पढ़ें : कानपुर : कृषि सम्मेलन में स्वतंत्रदेव सिंह ने विपक्षी दलों को लिया आड़े हाथ