Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

खास खबर : 10 मार्च को बांदा में CM योगी, ये है पूरा कार्यक्रम..

dm maharajganj suspended with 4 other officer

समरनीति न्यूज, बांदा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को बांदा और चित्रकूट दौरे पर रहेंगे। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात कर दिया गया है। सुरक्षा के लिए काफी चाक-चौबंद व्यवस्था की जा रही है। तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी के कार्यक्रम के अनुसार वह हेलीकाप्टर से सीधे चित्रकूट के रसिन बांध से 11:55 बजे बांदा पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे। वहां से कार से 12 बजे बांदा के जीआईसी मैदान जाएंगे। वहां सीएम योगी 1 घंटे करीब रुकेंगे। इस दौरान सीएम योगी चित्रकूटधाम मंडल की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र भी बांटेंगे।

जीआईसी मैदान में रहेंगे 1 घंटे

1 बजे सीएम योगी वहां से वापस बांदा पुलिस लाइन जाएंगे।  वहां से हेलीकाप्टर से बांदा के खटान पहुंचेंगे। वहां हर घर नल-घर घर जल परियोजना का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहां सीएम का करीब 20 मिनट रुकने का कार्यक्रम है। वहां से हेलीकाप्टर से 2 बजे कृषि विश्वविद्यालय पहुंचने के कार्यक्रम है। फिर कार से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने जाएंगे। वापस कृषि विश्वविद्यालय आकर जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। कृषि विश्वविद्यालय में सवा 3 बजे से शाम 4:45 बजे तक विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। शाम 4.45 बजे कृषि विश्वविद्यालय के हेलीपैड से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Update : बुंदेलखंड से अयोध्या कारसेवा को जाएंगे भक्त : सीएम योगी

ये भी पढ़ें : Special News : बांदा में पहले दिन नई ट्रेन का जोरदार स्वागत, अब एमपी, बिहार-सूरत जाना और आसान