Tuesday, May 7सही समय पर सच्ची खबर...

UP Byelection Result : मैनपुरी में डिंपल यादव की रिकार्ड वोटों से जीत, रामपुर में ढहा आजम का किला, खतौली में SP-RLD की जीत

Dimple's sting in Mainpuri, then Azam's fort collapsed in Rampur, SP-Ralaud's victory in Khatauli too

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में तीन सीटों पर हुए उप चुनाव का आज रिजल्ट आ गया। चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चित रही मैनपुरी लोकसभा सीट पर स्व. मुलायम सिंह यादव की बहू और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है। इस जीत के साथ डिंपल मैनपुरी की पहली महिला सांसद बन गई हैं। डिंपल यादव की जीत की अहम मानी जा रही है। उधर, आरएलडी के लिए खतौली जीत को बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है।

सपा खेमे में जश्न का माहौल

इस तरह यूपी की तीन सीटों पर हुए चुनाव में एक सीट बीजेपी को गई। वहीं दो अन्य सीटें मैनपुरी सपा ने जीती, तो दूसरी सपा समर्थित आरएलडी ने जीत ली। उनकी जीत से सपा खेमे में जश्न का माहौल है। वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर भाजपा के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज कराते हुए आजम का किला ढाह दिया है। भाजपा की जीत के साथ ही रामपुर में इतिहास रच गया है। इसी तरह मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर सपा-रालोद प्रत्‍याशी मदन भैया ने अपनी जीत दर्ज कराई है।

अखिलेश बोले- दोनों डिप्टी CM बनना चाहते हैं मुख्यमंत्री, हमने दिया खुला आफर, 100 MLA लाओ और बन जाओ

ये भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी : मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 पर आरोप तय, किसानों की हत्या का चलेगा मुकदमा