Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा : महापुरुषों की प्रतिमाओं से करें मुख्य मार्ग का सुंदरीकरण-सदर विधायक

District Development Monitoring Committee meeting in Banda, read special things

समरनीति न्यूज, बांदा : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सर्किट हाउस सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की गई। केन-बेतवा लिंक परियोजना में बैराज का इस्टीमेट बनाने के निर्देश की अवहेलना पर फटकार लगाई गई। अधिशाषी अभियंता केन कैनाल, सिंचाई प्रखंड तृतीय को निर्देश दिए कि तत्काल बैराज बनाया जाए।

जिला विकास निगरानी समिति की बैठक

सांसद ने बैठक की अध्यक्षता की। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महाराणा प्रताप चौराहे से लेकर मवई बाईपास तक की सड़कों के सुंदरीकरण के काम समय से पूरा करें।

ये भी पढ़ें : Part-2 : कार में BJP नेता का रोमांस-FIR के बाद बर्खास्त

कहा कि इस मार्ग पर महापुरूषों की प्रतिमाएं लगवाकर सुंदरीकरण का काम पूरा करें। साथ ही दूरसंचार विभाग के अनावश्यक पोल हटवाए जाएं। हरदौलीघाट एवं राजघाट में स्थापित मुक्तिधामों पर इलेक्ट्रानिक शवदाहग्रह को तत्काल ठीक कराया जाए। विकास कार्यों के बोर्ड में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की फोटो अवश्य लगवाई जाए। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह, विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह तथा जिलाधिकारी अनुराग पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Lucknow : स्वतंत्र देव सिंह ने भी लगाई केशव मौर्य के ट्वीट पर मुहर, बोले-सरकार और संगठन का काम एक ही