Friday, April 19सही समय पर सच्ची खबर...

जिला पंचायत चुनाव 2021 : बांदा के भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी

UP Panchyat Chunaav-2021 : Preparation to form government in villages before board exam

समरनीति न्यूज, बांदा : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बांदा जिले के जिला पंचायत वार्ड सदस्यों की सूची जारी कर दी है। सभी 30 वार्डों की सूची जारी होने के बाद उम्मीदवार नए जोश के साथ मैदान में उतर गए हैं। सूची के अनुसार वार्ड-1 कमासिन प्रथम से दिनेश प्रसाद, वार्ड-2 कमासिन द्वितीय से धनंजय करवरिया तथा वार्ड-3 कमासिन तृतीय से मंजू देवी को उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसी तरह वार्ड-4 बबेरू प्रथम से अजय सिंह पटेल, वार्ड-5 बबेरू द्वितीय से देवानंद द्विवेदी तथा वार्ड-6 बबेरू तृतीय से सुनील पटेल और वार्ड-7 बबेरू चतुर्थ से सीताराम भारतीय को वार्ड सदस्य पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

जसपुरा प्रथम से श्वेता सिंह गौर उम्मीदवार

इसी तरह वार्ड-8 बबेरू पंचम से राजनारायण द्विवेदी, वार्ड-9 तिंदवारी प्रथम में शशि प्रभा सिंह और वार्ड-10 तिंदवारी द्वितीय से ममता देवी तथा वार्ड-11 तिंदवारी तृतीय से विजयपाल निषाद को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें : Update-Corona Virus : UP के सभी जिलों में धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक

इसी क्रम में वार्ड-12 जसपुरा प्रथम से श्वेता सिंह गौर व वार्ड-13 जसपुरा द्वितीय में राजकुमारी और वार्ड-14 बड़ोखर खुर्द प्रथम से गीता सागर तथा वार्ड-15 बड़ोखर खुर्द द्वितीय से वंदना प्रजापति को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वार्ड-16 बड़ोखर खुर्द तृतीय से संतराम सिंह, वार्ड-17 बड़ोखर खुर्द चतुर्थ से कृष्ण किशोर खंगार व वार्ड-18 महुआ प्रथम से लक्षमनिया तथा वार्ड-19 महुआ द्वितीय से सदाशिव अनुरागी भाजपा के उम्मीद घोषित हुए हैं।

नरैनी प्रथम से आनंद गौतम उम्मीदवार घोषित

इसी तरह वार्ड-20 महुआ तृतीय से प्रद्युम्न नरेश आजाद व वार्ड-21 महुआ चतुर्थ से सीमा तथा वार्ड-22 नरैनी प्रथम से आनंद गौतम को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वार्ड-23 नरैनी द्वितीय से आशा देवी और वार्ड-24 नरैनी तृतीय से मृत्युंजय चतुर्वेदी तथा वार्ड-25 नरैनी चतुर्थ से संजना कुशवाहा भाजपा की उम्मीदवार होंगी। इसी तरह वार्ड-26 नरैनी पंचम से आराधना देवी, वार्ड-27 बिसंडा प्रथम से रामबाबू त्रिपाठी और वार्ड-28 बिसंडा द्वितीय से सदाशिव भारतीय तथा वार्ड-29 बिसंडा तृतीय से शिवशरण सिंह को भाजपा उम्मीदवार बनाया या है। इसी तरह वार्ड-30 बिसंडा चतुर्थ से भोला कबीर प्रत्याशी घोषित हुए हैं।

ये भी पढ़ें : UP : फजीते : भाजपा विधायक ने कुर्ता फाड़ा, फिर सड़क पर लेटकर धरना दिया, DM-SP पर आरोप