Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Update-Corona Virus : UP के सभी जिलों में धारा 144 लागू, 5 से ज्यादा लोगों के जुटने पर रोक

CM Yogi inaugurated virtual government buildings of Banda

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी के सभी जिलों में आज सोमवार से धारा 144 लागू हो गई है। अब कहीं भी 5 से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकेंगे। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती के संकेत देते हुए साफ कहा है कि कोरोना से लड़ाई में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर, पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। पंचायत चुनाव-2021 के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ऐसे में कोरोना संकट को देखते हुए सरकार ज्यादा एहतियात बरत रही है। सरकार ने अपने स्तर से कोरोना से जंग के लिए सभी तैयारियां पूरी कर रखी हैं। इसी क्रम में धारा 144 लागू की गई है।

100 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल

वहीं प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संकट से जंग लड़ने को तैयार सरकार अब लापरवाही को तैयार नहीं है। इसके साथ ही अब पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान पांच से ज्यादा लोग नहीं जुट पाएंगे। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों पर यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को सख्ती के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने के आदेश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की छूट नहीं है। अगर इसमें किसी तरह की लापरवाही बरती गई, तो ऐसे लोगों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

ये भी पढ़ें : Update-UP पंचायत चुनाव में कब-कहां पड़ेंगे वोट, पढ़ें-पूरी सूची, चुनाव की अधिसूचना जारी 

ये भी पढ़ें : UP पंचायत चुनाव : बुंदेलखंड से पूर्वांचल तक माननीयों की उड़ी नींद, वजह है CM योगी का यह फैसला..