Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

Earthquake : लखनऊ-कानपुर और मुरादाबाद में भूकंप के झटके 5.3 रही तीव्रता

समरनीति न्यूज, लखनऊ : Earthquake in UP दिल्ली एनसीआर से लेकर उत्तर प्रदेश तक शनिवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों के चेहरों पर हल्का सा डर देखा गया। हालांकि, घर में मौजूद लोगों को ही भूकंप के झटके महसूस हुए। बाहर कामकाज में लगे लोगों को इसका पता नहीं चला।

रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.3

भूकंप के झटके कानपुर, लखनऊ और मुरादाबाद, बिजनौर में शाम लगभघ 7.57 बजे महसूस किए गए। बताते हैं कि इसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई है।

ये भी पढ़ें : यूपी में 11 IPS अफसरों के तबादले, मुरादाबाद-उन्नाव समेत कई जिलों के SP/SSP बदले

हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली है। 3 दिन के भीतर तीसरी बार भूकंप आने से लोग सहमे हुए जरूर हैं। उधर, भूकंप विशेषज्ञ प्रभास पांडेय का कहना है कि किसी बड़े भूकंप के बाद 6 माह तक छोटे भूकंप का आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें : EarthQuake : दिल्ली-NCR और लखनऊ-बिजनौर में फिर भूकंप के झटके 

ये भी पढ़ें : Amroha : हाइवे पर भीषण हादसा, 3 लोगों की दर्दनाक मौत