Saturday, April 27सही समय पर सच्ची खबर...

Earthquake in UP : लखनऊ-सीतापुर समेत कई शहरों में भूकंप, 5.2 रही तीव्रता

Earthquake tremors in Delhi NCR this evening amid Corona crisis
सांकेतिक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश में लखनऊ और सीतापुर समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.2 रही। बताते हैं कि रात करीब 1.16 बजे इन शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र लखनऊ से लगभग 139 किमी दूर उत्तर-पूर्व में 82 किमी की गहराई के भीतर रहा। भूकंप से लोगों के चेहरे पर डर साफ दिखाई दिया।

देर तक हिलते रहे कूलर-फ्रिज

बताते हैं कि भूकंप से लोगों की नींद खुल गई। लोग घरों से बाहर निकलकर एक-दूसरे से पूछते देखे गए। इतना ही नहीं जन्माष्टमी मना रहे श्रद्धालु भी पंडालों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। बताते हैं कि भूकंप के झटके इतनी तेज थे कि घरों में रखा सामान देर तक हिलता रहा। लोग बुरी तरह से डरे रहे। इसके बाद फोन करके एक-दूसरे का हाल लेते रहे। बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ इलाके में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों के बाद लोगों के चेहरों पर डर साफ दिखाई दिया। सभी सहमे-सहमे से नजर आए।

ये भी पढ़ें : हैवानियत : लड़की गिड़गिड़ाती रही, अश्लील वीडियो बनाते रहे दरिंदे, 5 गिरफ्तार