Thursday, May 2सही समय पर सच्ची खबर...

Fraud : 8 जगह इंटरव्यू-ज्वाइनिंग लैटर मांगने पर चंपत, सवा लाख ठगने की रिपोर्ट

crime scene symbolic image

समरनीति न्यूज, बांदा : बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक बेरोजगार युवक से 1 लाख 20 हजार रुपए की ठगी हो गई। पीड़ित की शिकायत पर बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आरोपी के खिलाफ गिरवां थाने में एफआईआर दर्ज हुई है।

जानकारी के अनुसार गिरवां थाना क्षेत्र के बंडे गांव के रहने वाले स्वर्ण सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। उनका आरोप है कि अतर्रा थाना क्षेत्र के ओरहा निवासी आदित्य तिवारी ने उसे बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा दिया।

पुलिस ने FIR कर शुरू की जांच

फिर उससे 1.20 हजार रुपए ठग लिए। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने फोन-पे के जरिए रकम ट्रांसफर की थी। आरोपी ने बड़ी शातिराना अंदाज से 8 जगहों पर उसका फर्जी तरीके से साक्षात्कार कराया। फिर जल्द ही ज्वाइनिंग लैटर दिलाने की बात कहकर गायब हो गया। शिकायतकर्ता का कहना है कि जब ज्वाइनिंग लैटर न आने पर उसने रुपए वापस मांगे तो आरोपी उसे धमकाने लगा। थाना प्रभारी गिरवां सुनील कुमार का कहना है कि आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है। उसे जांच के बाद जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें : ‘समरनीति न्यूज’ आफिस पहुंचे CMS, स्वास्थ्य सेवाओं पर दीं खास जानकारियां, हेल्थ ATM से लेकर योगा क्लास..

बांदा में BJP MLA का रसोइया भी सुरक्षित नहीं, सरेआम गुंडों ने रोककर बकीं गालियां-धमकाया, फिर भागे..