Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में फिर लाॅकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान, होली को देखते हुए..

Health Minister's big statement about the lockdown again in UP, seeing Holi

समरनीति न्यूज, लखनऊ : देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में यूपी की योगी आदित्यनाथ की सरकार बेहद सतर्क है। टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। वहीं यूपी में दोबारा लाकडाउन को लेकर भी लोगों के चर्चाएं होने लगी हैं। इसी बीच यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि देश में बढ़ते कोरोना केस के मद्देनजर टेस्टिंग का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार ने कोरोना से निपटने को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं।

होली के मद्देनजर आ रहे हैं बाहर से लोग

कहा कि फिलहाल पूरा जोर टेस्टिंग पर रहेगा। खासकर होली पर बाहर से आने वाले लोगों की जांच में बेहतर गंभीरता बरती जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर बुधवार को एक बैठक करने वाले हैं। कहा कि देशभर में कुछ राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं। इनमें यूपी भी शामिल है। यूपी के कुछ जिलों में कोरोना के मामले तेजी से सामने आए हैं। कहा कि हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर रैंडम जांच शुरू की जा रही है। हालांकि, यूपी में लाकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगेगा या नहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने साफ कर दिया है कि यूपी में लाकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने को लेकर कोई विचार नहीं हो रहा है। अभी ऐसा कुछ भी नहीं है।

ये भी पढ़ें : Updat-बड़ी खबर : पूर्व CM अखिलेश यादव समेत 21 के खिलाफ FIR, मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला

ये भी पढ़ें : लखनऊ में बीजेपी सांसद की बहू ने हाथ की नस काटी, बोलीं-नहीं हो रही कहीं सुनवाई