Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में निकली तिरंगा यात्रा, भारत माता की जय के नारों से गूंजा आसमान

Huge tricolor yatra in Banda sky reverberated with slogans of Bharat Mata Ki Jai

समरनीति न्यूज, बांदा : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के उलक्ष्य में हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत बांदा जिला प्रशासन की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। पंडित जेएन कालेज, डीएवी कालेज, और रामलीला मैदान से रैली शुरू हुईं। सभी लोग देशभक्ति के गीत गाते हुए हाथों में तिरंगा लेकर आगे बढ़ते गए।

Huge tricolor yatra in Banda sky reverberated with slogans of Bharat Mata Ki Jai

भारत माता की जय के नारों से पूरा आसमान गूंज उठा। राष्ट्रीय गीतों के जयघोष होते रहे। शहर के प्रमुख मार्गों से यह रैली निकली। इसमें डीएवी इंटर कालेज, आदर्श बजरंग इंटर कालेज, खानकाह इंटर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, सेंटमैरी स्कूल, संत तुलसी पब्लिक स्कूल, आर्यकन्या इंटर कालेज, जीआईसी और जीजीआईसी आदि दर्जनों स्कूलों के बच्चों को रैली में शामिल किया गया।

Huge tricolor yatra in Banda sky reverberated with slogans of Bharat Mata Ki Jai

रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी अनुराग पटेल और एसपी अभिनंदन ने किया। इस मौके पर डीआईजी विपिन मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, सभी प्रशासनिक अधिकारी, जलपुरूष उमाशंकर पांडे, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, प्राधानाचार्य मेजर मिथलेश पांडे, प्रधानाचार्या बीना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा : पूर्व BJP विधायक को 5 महीने की सजा, जीप से मारी थी अधिकारी को टक्कर