Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में सेवा भारती के निशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों को लाभ

Hundreds of people benefitted in Seva Bharti's free medical camp in Kanpur

समरनीति न्यूज, कानपुर : आज कानपुर में सेवा भारती कानपुर के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। यह शिविर रामकृष्ण परामर्श केंद्र, चिकित्सालय गांधी नगर में लगा। इसमें बोन डेंसिटी का परीक्षण किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डा. राहुल कपूर (आर्थोपेडिक सर्जन) ने मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट हड्डियों की जांच के लिए कराया जाता है। यह टेस्ट ड्यूअल अनर्जी एक्स-रे एब्जार्पटियोमेट्री (डेक्सा) मशीन की मदद से होता है। इससे हड्डियों की कमजोरी का पता चलता है।

संजय मल्होत्रा ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य

वहीं सेवा भारती कानपुर विभाग के स्वास्थ्य आयाम के प्रमुख एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजय मल्होत्रा ने कहा कि समाज के हित में विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में निशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि समाज के शोषित वर्गों को लाभ पहुंचाया जा सके। इस मौके पर 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जांच कराई। साथ ही डाक्टरी सलाह भी ली। स्वास्थ्य आयाम के उप प्रमुख राजीव मेहता भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : पत्नी को नदी में फेंककर पति फरार, मछुआरों ने बचाई जान