Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

‘मैं नगर पालिका बांदा हूं..सफाई के नाम पर देती हूं दर्द भी’

I am in Banda Municipality..! Pain in name of cleanliness..

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : घर-घर भोंपू वाली गाड़ियां भेजकर कूड़ा उठाने की पहल करने वाली बांदा नगर पालिका जाने-अंजाने समस्याएं भी खड़ी कर देती है। शनिवार को नगर पालिका की टीम ने शहर के वीआईपी क्षेत्र डीएम कालोनी रोड पर नाला सफाई का काम शुरू किया। काम अच्छा था लेकिन व्यस्तम और बेसमय होने के कारण इससे लोगों को काफी दिक्कत हुई। स्कूल बस, रोजमर्रा आने वाले लोगों से लेकर कई गाड़ियों को बीच में रोक दिया गया।

'I cause pain in name of cleanliness in Banda Municipality'

स्कूल बस में बैठे बच्चे उमस भरी गर्मी में तिलमिलाते दिखाई दिए। करीब 15 से 20 मिनट तक गाड़ियां खड़ी रहीं। मगर पालिका को कर्णधारों को कौन समझाए। लोगों का कहना है कि यही काम अगर सुबह सवेरे या शाम को निपटा लिया जाए तो कम से कम आने-जाने वाले आम लोगों को दिक्कत न हो।

ये भी पढ़ें : बांदा में अवैध प्लाटिंग से लाखों की स्टांप चोरी, विकास प्राधिकरण की मेहरबानी से भू-माफियाओं की मौज