Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : बांदा में कोरोना की चपेट में थाना, चौकी इंचार्ज, दरोगा समेत 5 पुलिसकर्मी पाॅजिटिव

in Banda 5 police man including chouki incharge, sub inspector found corona positiv

समरनीति न्यूज, बांदा : बांदा जिले का नरैनी थाना कोरोना की चपेट में आ गया है। थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी करतल के इंचार्ज व एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के कोरोना पाॅजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इनमें एक क्षय रोग से पीड़िता दरोगा भी शामिल हैं, जिनको मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। इस तरह कुल 5 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताते हैं कि इससे पहले भी 7 सिपाहियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। बताया जाता है कि 119 एंटीजन व 87 आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में इसका पता चला है।

पहले 7 सिपाही मिल चुके हैं कोरोना पाॅजिटिव

कोतवाली के दरोगा को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। बताते चलें कि सोमवार को कोतवाली के 8 सिपाही कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। लगातार बढ़ रही पाजिटिव रोगियों की संख्या से नगर और क्षेत्र के ग्रामीण सतर्क हो गए हैं। डा. बीएस राजपूत ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि कोतवाली और क्षेत्राधिकारी के आवास में सैनिटाइजेशन का काम किया गया है। कोतवाली में लगातार सिपाहियों-होमगार्डो कोरोना पाजिटिव मिल रहे हैं। कोतवाली के मुख्य गेट पर रस्सी बांध कर फरियादियो को गेट पर ही रोककर उनकी समस्या सुनी जा रही है।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में ‘समरनीति न्यूज’ की खबर के बाद कोतवाल और दरोगा लाइन हाजिर, यह था मामला..