Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

फिल्मी स्टाइल : पार्टी में साड़ी पहनकर नाच रहा था चोर, पुलिस ने आकर उठाया घूंघट, फिर..

in Farrukhabad thief was dancing wearing sari in party, police came and lifted veil, then eyes met and

समरनीति न्यूज, डेस्क : कुछ घटनाएं फिल्मी नहीं होतीं, लेकिन हकीकत में फिल्मी अंदाज में हो जाती हैं। ऐसी ही एक घटना सामने आने पर लोग अचंभित भी हुए और हंसी से लोटपोट भी। दरअसल, एक चोर पार्टी में साड़ी पहनकर महिला के वेश में नाच रहा था। बाकी लोग भी डीजे की धुन पर कमर मटका रहे थे। सभी अपने-अपने ढंग से मस्ती में खोए हुए थे। तभी वहां पहुंची पुलिस ने आकर महिला बनी चोर का घूंघट उठा दिया। लोग पहले तो समझ नहीं पाए। बाद में सारा मामला समझ में आने पर किसी की हंसी नहीं रुकी। हालांकि, पुलिस इस चोरी निशानदेही पर चोरी के कई मोबाइल बरामद कर लिए। उसे जेल भेजा जा रहा है।

फिल्मी अंदाज में घटना से लोग अचंभित

दरअसल, महिला के वेश में चोर पुलिस बचने के लिए घूंघट लंबा करके नाचने लगा। वह कई बार चोरी के मामले में पहले से जेल जा चुका है। पुलिस की सूचना सटीक थी तो आसपास तलाशती रही। फिर अचानक साड़ी पहने नाचने वाले पर पड़ी। इसके बाद पुलिस उसे साड़ी में ही अपने साथ लेकर थाने पहुंची। दरअसल, यह पूरा मामला यूपी के फर्रुखाबाद जिले के गणेशपुर गांव का है।

ये भी पढ़ें : सोफिया हयात की होली की हाॅट बिकनी फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम

दरअसल, चोर को ले जाने वाली पुलिस रायबरेली जिले की थी। उसकी ओर से थाना पुलिस को इसकी सूचना भी दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुनपालपुर गांव का रहने वाला छविराम राजपूत उर्फ छब्बा की रायबरेली जिले में रिश्तेदारियां हैं।

काफी तलाश के बाद चोर पर पड़ी नजर

बताते हैं कि बीती 22 फरवरी को वह रायबरेली गया था। उसने वहां मोबाइल की दुकान पर हाथ साफ किया। इसके बाद भागकर फर्रुखाबाद के मेरापुर थाना क्षेत्र में अपने गांव लौट आया। उसकी तलाश में जुटी रायबरेली पुलिस रविवार रात पुनपालपुर गांव पहुंची। पुलिस को सटीक सूचना थी।

ये भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर हथियारों का रौब झाड़ने वाली ‘रिवाल्वर रानी’ गिरफ्तार, हत्थे चढ़ा दोस्त भी..

पुलिस ने काफी तलाश की, लेकिन चोर छविराम कहीं दिखाई नहीं दिया। पुलिस को सूचना मिली थी कि चोर छविराम गांव गनेशपुर में एक संगीत पार्टी में नाचने गया है। दबिश देते हुए पुलिस ने बहुत तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला।

चोर की निशानदेही पर कई मोबाइल बरामद

म्यूजिक में चल रहे डांस में सभी मस्ती में डूबे थे। तभी पुलिस को वहां डांस कर रही महिला पर शक हुआ। पुलिस ने साड़ी पहनकर नाच रहे युवक का घूंघट उठाया तो चोर और पुलिस की नजरें मिल गईं। इसके बाद दोनों सन्न रह गए। पुलिस से घिरा चोर छविराम भाग नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर पुनपालपुर गांव में अलग-अलग लोगों से चोरी के मोबाइल बरामद भी कर लिए। थाना प्रभारी मेरापुर जगदीश वर्मा का कहना है कि रायबरेली पुलिस आरोपी छविराम को अपने साथ गिरफ्तार कर ले गई है। वह नौटंकी आदि में साड़ी पहनकर डांस करता है।

ये भी पढ़ें : आरोप : बांदा में चचिया ससुर ने बहू को दबोचकर किया दुष्कर्म का प्रयास, पुलिस बोली-आपसी विवाद का मामला