Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP : अयोध्या में लता चौक का लोकार्पण, पीएम मोदी ने कहीं ये बातें

UP : Lata Chowk inaugurated in Ayodhya, PM Modi said these things

समरनीति न्यूज, लखनऊ : प्रभु श्रीराम की रामनगरी अयोध्या में आज लता चौका का लोकार्पण हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि लता दीदी के स्वरों में आस्था, आध्यात्मिकता और पवित्रता गूंजती रही है। उनके गाए भजनों में दैवीय मधुरता रहती थी।

UP : Lata Chowk inaugurated in Ayodhya, PM Modi said these things

पीएम मोदी ने कहा कि लता दीदी के स्वर युगों-युगों तक देश के कण-कण को जोड़े रखने का काम करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी ने ये सभी बातें अयोध्या में लता चौक के लोकार्पण समारोह में अपने वीडियो संदेश के जरिए कहीं।

UP : Lata Chowk inaugurated in Ayodhya, PM Modi said these things

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बुधवार को लता मंगेश्कर चौक का लोकार्पण किया। सीएम योगी के साथ केंद्रीय पर्यटन मंत्री जीकिशन रेड्डी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी ने इस मौके पर वीणा निर्माता रामसुतार से भी भेंट की। फिर रामकथा पार्क के लिए रवाना हो गए। लोकार्पण समारोह में आज मशहूर गायिका स्व. लता मंगेशकर के भतीजे और बहू भी मौजूद रहे।

UP : Lata Chowk inaugurated in Ayodhya, PM Modi said these things

ये हैं लता मंगेशकर चौक की खास बातें

  • अयोध्या में 7.9 करोड़ से बना है लता मंगेशकर चौक।
  • स्मृति चौक पर लता मंगेशकर के भजन गूंजा करेंगे।
  • मां शारदा की वीणा सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर चौक की पहचान बनेगी।

UP : Lata Chowk inaugurated in Ayodhya, PM Modi said these things

  • इस वीणा की लंबाई 10.8 मीटर और ऊंचाई 12 मीटर के करीब है।
  • वीणा 14 टन वजनी है। इसे बनाने में करीब 70 लोग लगे थे।
  • वीणा को कांसा एवं स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है। इसमें एक महीने का समय लगा।
  • वीणा को पद्म पुरस्कार विजेता रामसुतार ने डिजाइन किया है।
  • वीणा के साथ-साथ अन्य शास्त्रीय वाद्य यंत्र भी चौक पर प्रदर्शित हो रहे हैं।
  • लता चौक पर सुर साम्राज्ञी के जीवन और व्यक्तित्व को दर्शाने का काम किया गया है।

ये भी पढ़ें : Bollywood : अभिनेत्री आशा पारेश को दादा साहब फाल्के अवार्ड