Thursday, March 28सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर हादसा : 26 मौतों के बाद चीत्कार से गूंजा कोरथा, रातभर पोस्टमार्टम-सीएम योगी के आने की चर्चा

Kanpur accident : Post-mortem overnight after 26 deaths, Kortha resonated with screams, discussion of CM Yogi's arrival

समरनीति न्यूज, कानपुर : Kanpur Accident कानपुर के साढ़ थाना क्षेत्र में बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली के पलने से हुईं 26 मौतों से पूरे गांव में कोहराम मच गया है। कोरथा गांव में रातभर मातमी सन्नाटा पसरा रहा। सुबह शवों को पहुंचते ही चीत्कार गूंज उठा। उधर, प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में रातभर शवों के पोस्टमार्टम होते रहे। अंतिम संस्कार में पीएम मोदी के भी आने की संभावना है।

सुबह 4 बजे तक हुए शवों के पोस्टमार्टम

Kanpur accident : Post-mortem overnight after 26 deaths, Kortha resonated with screams, discussion of CM Yogi's arrival

बताते चलें कि शनिवार रात हुए हादसे के बाद सुबह 4 बजे तक शवों के पोस्टमार्टम हुए। सुबह 6 बजे तक सभी का पोस्टमार्टम हुआ। लगभग 250 घरों वाले कोरथा गांव में हर कोई बदहवास सा दिखाई दिया। बताते हैं कि महाराजपुर में गंगा तट पर 26 शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। एहतियातन पुलिस फोर्स भी डयोढ़ी घाट पर मौजूद रहेगा। समस्याएं न हों, इसके लिए प्रशासन ने पहले ही तैयारियां कर ली हैं। हादसे में मारे गए 13 नाबालिग बच्चों को भू-समाधि की तैयारी की गई है।

ये भी पढ़ें : UP में भीषण हादसा, 26 लोगों की मौत, पीएम मोदी-सीएम योगी ने जताया शोक