समरनीति न्यूज, कानपुर : हाल ही में अपना डांस वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में रहीं कानपुर की मेयर प्रमिला पांडे फिर चर्चा में हैं। आज यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के लिए मतदान में कानपुर मेयर प्रमिला पांडे ने जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाईं। वोट डालते हुए उन्होंने अपनी फोटो खिंचवाई। फिर ईवीएम का बटन दबाते हुए अपनी फोटो फेसबुक पर वायरल भी की।
डीएम ने दिए FIR दर्ज करने के आदेश
मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी कानपुर ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। डीएम ने ट्विट करते हुए कहा है कि मेयर कानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, एक न्यूज चैनल के सवाल पर मेयर प्रमिला ने मामले में गोलमोल जवाब दिया। कहा कि उनके पास अभी फोटो नहीं आई हैं। शाम को देखकर मामले में जवाब देंगी। दूसरी ओर सवाल उठ रहे हैं। इतनी तगड़ी सुरक्षा के बावजूद बूथ के भीतर तक मोबाइल फोन कैसे चला गया।
ये भी पढ़ें : Bignews : लखनऊ में महिला सिपाही की हत्या, हिरासत में नायाब तहसीलदार, पूछताछ जारी