Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर हिंसा : बाबा बिरयानी का मालिक मुख्तार हुआ गिरफ्तार, टारगेट पर और भी..

Kanpur Violence : Baba Biryani owner Mukhtar arrested, still more people on target

समरनीति न्यूज, कानपुर : राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की कानपुर में मौजूदगी के समय बीती 3 जून को हुई हिंसा के मामले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने इस हिंसा के लिए फंडिंग करने वाले बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों की माने तो मुख्तार बाबा उन लोगों में एक है जिन्होंने इस हिंसा के लिए इस मामले के मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी को फंडिंग की थी।

हिंसा के लिए मास्टरमाइंड हयात को की थी फंडिंग

हयात मुख्तार बाबा से अपनी संस्था के लिए फंड की व्यवस्था करता था। हालांकि, एसआईटी के टारगेट पर अभी कुछ और भी लोग हैं। दरअसल, पुलिस पूछताछ में हयात ने इस हिंसा में फंडिग करने वालों कई बड़ों के नाम उगले थे। बताते चलें कि मुख्तार बाबा और बाबा बिरयानी का नाम शत्रु संपत्ति और प्राचीन मंदिर के एक हिस्से पर कब्जा कर बिरयानी की दुकान खोलने को लेकर भी सामने आ चुका है। अब उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी है।

ये भी पढ़ें : कानपुर हिंसा : बोतलों में उपद्रवियों को पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस निरस्त