Friday, May 3सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर हिंसा : बोतलों में उपद्रवियों को पेट्रोल देने वाले पंप का लाइसेंस निरस्त

Kanpur Violence : License of pump selling petrol to miscreants in bottles canceled

समरनीति न्यूज, कानपुर : परेड में नई सड़क पर जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव में पेट्रोल बम भी चले थे। इसका खुलासा होने पर जांच के बाद क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस पंप से किसी भी तरह की बिक्री पर रोक लगा दी है। प्रशासनिक अधिकारियों ने पंप की सीसीटीवी फुटेज देखी और बाद में पुलिस को सौंप दी। ताकि हिंसा में शामिल उपद्रवियों की पहचान हो सके।

हिंसा से पहले बोतलों में बेचा था पेट्रोल

दरअसल, अधिकारियों को सूचना मिली थी कि हिंसा से पहले वाली रात और उसी दिन सुबह इस पंप से बोतलों में पेट्रोल दिया गया था। बताते हैं कि डीएम नेहा शर्मा को इसकी जानकारी मिली थी। डीएम ने सूचना मिलने के बाद डिप्टी पड़ाव चौराहे के पास स्थित बीपीसीएल के रामलाल एंड संस फर्म के नाम से चलने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई के आदेश दिए। जांच में आरोपों की पुष्टि भी हुई। बताया जा रहा है कि डीएम ने क्षेत्र के आसपास के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के भी आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस पेट्रोल पंप से घटतौली की बात भी सामने आई है। नियम है कि पेट्रोल बोतलों में नहीं बेचा जा सकता है।

ये भी पढ़ें : Kanpur Violence : जेल भेजा गया कानपुर उपद्रव का मास्टरमाइंड हयात और 3 साथी भी, 7 और गिरफ्तार