Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : प्रदेश में हिंदू युवा वाहिनी की सभी इकाइयां भंग, सीएम योगी हैं संरक्षक

UP MLC Election : BJP won 33 seats out of 36, independents on 3 and SP's clean sweep

आशा सिंह, लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण वाली हिंदू युवा वाहिनी की सभी इकाइयां भंग कर दी गई हैं। संगठन के पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। फैसले के बाद यूपी में हिंदू युवा वाहिनी की प्रदेश, जिला और महानगर की सभी इकाइयों को पूरी तरह से भंग कर दिया गया है। इसके संरक्षक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

20 साल पहले हुई थी शुरुआत

बताया जा रहा है कि इस संगठन से मिलते-जुलते नाम वाले कई संगठन आस्तित्व में आ गए थे। ऐसे में कई तरह के गलत साम हो रहे थे। इसकी शिकायतें भी सीएम योगी तक पहुंची थीं। इसलिए पदाधिकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस संगठन के संरक्षक सीएम योगी, प्रदेश महामंत्री डॉ पीके मल्ल और प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय थे। बताते हैं कि इसकी शुरुआत करीब 20 साल पहले की गई थी। इसका उद्देश्य हिंदू समाज की एकता को सुदृढ़ करना था। समाज से छुआ-छूत और ऊंच नीच का भेद दूर करना है।

ये भी पढ़ें : बवंडर के बाद बंटवारा : जलशक्ति विभाग में राज्य मंत्रियों को बांटा गया कामकाज