Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : यूपी के इन शहरों में माॅस्क अनिवार्य, वरना लगेगा जुर्माना

Lucknow : Mask mandatory in these cities of UP, otherwise fine will be imposed

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सतर्कता निर्देश दिए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से चिंतित शासन ने लखनऊ और नोएडा समेत कुछ जिलों में मास्क अनिवार्य कर दिया है। ऐसा नहीं करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इन शहरों में प्रशासन इसे लेकर अलर्ट हो गया है। लोगों को मास्क की जरूरत को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है।

इन जिलों में जरूरी है माॅस्क लगाना

सरकार ने एनसीआर के जिलों जैसे गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत के अलावा लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूरी कर दिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोग वैक्सीनेशट किए जाएं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बाराबंकी के अस्पताल में लाइन में लगकर कटवाई पर्ची, खामियों पर फटकारा 

मुख्यमंत्री टीम-9 के साथ हालात की समीक्षा भी कर रहे हैं। बताते चलें कि बीते 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए कोरोना पाजिटिव केस मिले हैं। इस समय प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Breaking News : सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की आशीष मिश्रा की जमानत, फिर जाएगा जेल