Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow Fire : जेल भेजे गए लेवाना होटल के दो मालिक और जीएम

Lucknow Fire : owner of hotel Levana arrested, who was Dead, read full details

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ के होटल लेवाना में हुए अग्निकांड में पुलिस ने दो मालिकों और जीएम को जेल भेज दिया है। इस अग्निकांड में चार लोगों की मौत हो गई थी। होटल बिना नक्शे के बना हुआ था। पुलिस ने होटल मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस ने होटल के मालिक राहुल अग्रवाल, रोहित अग्रवाल के साथ महाप्रबंधक सागर श्रीवास्तव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत कोर्ट से जेल भेजा गया।

ये भी पढ़ें : Lucknow Fire : लेवाना होटल का मालिक गिरफ्तार, कौन थे मरने वाले-पढ़िए ये डिटेल्स..