Saturday, September 13सही समय पर सच्ची खबर...

Lucknow : अब सीएम योगी के हाथों में तबादलों की कमान, बिना अनुमति कोई ट्रांसफर नहीं

TET-2021 : CM Yogi's tough stand, paper leakers will be punished, property will be confiscated

आशा सिंह, लखनऊ : हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई विभागों में तबादलों को लेकर सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इसमें स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी से लेकर सिंचाई विभाग भी चर्चा में रहे थे। इसी के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने बीती 14 जून को तबादला नीति 2022-23 को मंजूरी दे दी थी। इसके तहत 30 जून तक ही तबादले होने थे। बहरहाल, अब तबादला अवधि तो समाप्त हो चुकी है।

किरकिरी के बाद सरकार का बड़ा फैसला

लेकिन खास खबर आ रही है कि मुख्यमंत्री योगी ने तबादलों में हुई सरकार की किरकिरी के बाद इसकी कमान अपने हाथों में ले ली है। अबतक प्रदेश में समूह ग तथा घ के तबादले विशेष परिस्थितियों में विभागीय मंत्री और शासन से भी कर दिए जाते थे। मगर अब ऐसा संभव नहीं होगा।

मुख्यसचिव ने जारी किया शासनादेश भी

किसी भी कर्मचारी के तबादले के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अनुमोदन अनिवार्य होगा। कहा जा सकता है कि तबादलों की पूरी कमान सीएम योगी के हाथों में होगी। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद ही किसी का तबादला होगा। इसे लेकर मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज मंगलवार को शासनादेश भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें : Independence Day 2022 : पीएम मोदी का नया नारा, ‘अब जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान’