Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : टीजीटी-पीजीटी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री का घर घेरा, नियुक्ति की उठाई मांग

Lucknow : TGT-PGT candidates surrounded Education Minister's house, raised demand for appointment

समरनीति न्यूज, लखनऊ : राजधानी लखनऊ में आज सैंकड़ों की संख्या में जुटे टीजीटी और पीजीटी के अभ्यर्थियों ने माध्यमिक शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया। दरअसल, माध्यमिक शिक्षा विभाग के सहायता प्राप्त विद्यालयों में नियुक्ति की राह देख रहे 2016 और 2021 के इन अभ्यर्थियों ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के आवास के बाहर पहुंचकर धरना दिया। आवास घेरते हुए नारेबाजी की। इससे पहले डिप्टी सीएम से भी मिले।

डिप्टी सीएम से भी की मुलाकात

हालांकि, इसपर मंत्री ने बाहर आकर खुद इन अभ्यर्थियों से बातचीत की। इतना ही नहीं मंत्री ने 5 अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को अपने आवास के भीतर भुलाया। फिर उनकी मांगों को सुना। अभ्यर्थियों ने मंत्री से कहा कि माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा काउंसलिंग कराकर उनकी नियुक्ति कराई जाए। मंत्री ने उनको इसपर आश्वासन भी दिया। बताते चलें कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी।

ये भी पढ़ें : देश को गर्व : मेरठ की बेटी अन्नू रानी का कमाल, भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में जीता गोल्ड