Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

बड़ी खबर : यूपी में MLC चुनाव की तारीख बढ़ी, अब 9 अप्रैल को मतदान

tenure of 4 nominated members of SP ends today, preparations for new nomination

आशा सिंह, लखनऊ : यूपी चुनाव 2022 के बीच एक बड़ी खबर आई है। यूपी में होने वाले विधान परिषद (MLC) के चुनाव की तारीख टल गई है। अब यूपी में एमएलसी चुनाव के लिए 15 मार्च से नामांकन होगा। 9 अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को परिणाम आएंगे। 15 मार्च को नामांकन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 22 मार्च होगी। बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव में सभी राजनैतिक दल व्यस्त थे। इस वजह से विधान परिषद के चुनावों की घोषणा ने सभी की दिक्कतें बढ़ा दी थीं। इसी चलते फिलहाल इसकी तारीखों को बढ़ा दिया गया है।

पहले 3 मार्च को होना था मतदान

ऐसे में एमएलसी चुनाव ने सभी का तनाव बढ़ा दिया था। कुछ राजनीतिक दलों ने राज्य चुनाव आयोग से चुनाव की तारीख बदलने की मांग की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने तारीख बदल दी हैं। आयोग के इस फैसले से निश्चित रूप से राजनीतिक दलों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें : Breaking : भारत रत्न लता मंगेश्कर का निधन  

बताते चलें कि पहले 3 मार्च को विधान परिषद के चुनाव की घोषणा की गई थी। चुनाव को दो चरणों में संपन्न कराने की आयोग ने घोषणा की थी। हालांकि, अब नई तिथि के अनुसार एक चरण में ही 36 सदस्यों के लिए विधान परिषद का चुनाव होगा।

ये भी पढ़ें : यूपी : विधानसभा परिषद चुनाव की घोषणा से बढ़ीं राजनीतिक दलों की धड़कनें, ये हैं चुनौतियां