समरनीति न्यूज, डेस्क : सड़क किनारे खड़ी स्कार्पियों हिलती-ढुलती नजर आई। शक होने पर लोग गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर झांककर देखा। अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ गए। अंदर से युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में थे। लोगों ने दोनों को गाड़ी से उतारकर पकड़ा लिया। इस दौरान मौका पाकर युवती वहां से फरार हो गई। जबकि युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है। फिर भी अपने स्तर से कार्रवाई की जा रही है।
युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा
मामला धर्मनगरी काशी का है। बताते हैं कि चेतगंज थाना क्षेत्र में नाटी इमली क्षेत्र के बलियाबाग पोखरे के पास सड़क के किनारे स्कार्पियों गाड़ी पार्क थी। अचानक गाड़ी तेजी से हिलने-ढुलने लगी। लोगों को कुछ अजीब सा लगा तो गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर झांककर देखा।
ये भी पढ़ें : UP : सेक्स रैकेट की सूचना पर छापा, स्कूल ड्रेस में मिली लड़की, बीयर-शराब..
इससे लोगों के होश उड़ गए। अंदर एक युवक और युवती बेहद आपत्तिजनक हालत में थे। लोगों ने दोनों को बाहर निकालकर पकड़ा लिया।साथ ही दोनों की हरकतों पर ऐतराज भी जताया। साथ ही पुलिस को भी सूचना दी।
मामले में पुलिस ने कही यह बात
पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवती वहां से मौका पाकर भाग निकली। वहीं युवक को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उसे हवालात में डाल दिया। पकड़े गए युवक का नाम शोएब बताया जा रहा है। मामले में थाना प्रभारी परमहंस गुप्ता का कहना है कि क्षेत्रीय लोगों एक युवक को पकड़कर सौंपा था। अबतक कोई तहरीर नहीं मिली है।
ये भी पढ़ें : विदेशी महिलाओं के सेक्स रैकेट का खुलासा, 4 काॅल गर्ल्स समेत 5 गिरफ्तार