Thursday, April 25सही समय पर सच्ची खबर...

Bundelkhand Expressway : यूपी को पीएम मोदी की कीमती सौगात, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

PM Modi gave valuable gift to UP, inaugurated Bundelkhand Expressway in Jalaun

समरनीति न्यूज, जालौन : चित्रकूट के भरतकूप से इटावा तक 296 किमी लंबे और करीब 14850 करोड़ रुपए की लागत से बने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकापर्ण कर दिया।

PM Modi gave valuable gift to UP, inaugurated Bundelkhand Expressway in Jalaun

एक बटन दबाते ही प्रधानमंत्री मोदी ने यह एक्सप्रेसवे जनता को समर्पित कर दिया। यह एक्सप्रेस-वे सात जिलों को एक लय में जोड़ते हुए आगे बढ़ने का काम करेगा।

PM Modi gave valuable gift to UP, inaugurated Bundelkhand Expressway in Jalaun

जालौन के कैथरी में हुआ लोकार्पण कार्यक्रम

आज लोकार्पण का यह भव्य कार्यक्रम जालौन जिले के कैथरी गांव में बने टोल प्लाजा हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

ये भी पढ़ें : PM Modi in UP : पीएम मोदी बोले, शॉर्टकट से देश का भला नहीं होता, कुछ नेताओं का भले हो जाए 

पीएम मोदी ने कहा कि जनता को यह उपहार देते हुए उनको बेहद खुशी महसूस हो रही है। इस मौके पर बने पंडाल में खचाखच भीड़ रही।

PM Modi gave valuable gift to UP, inaugurated Bundelkhand Expressway in Jalaun

प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए भारी भीड़ मौजूद रही। 5 किमी के दायरे में एक्सप्रेस को बेहद भव्य ढंग से सजाया गया था। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पुलिस और रेपिड एक्शन प्रोटेक्शन फोर्स यानी आरएएफ के जवान तैनात रहे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्री और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : लखनऊ में पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों संग की बैठक, डिनर भी..