Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

UP : कई शहरों में NIA के PFI दफ्तरों पर छापे, लखनऊ में दर्जी बना प्रदेश अध्यक्ष वसीम गिरफ्तार

Raid on NIA's PFI offices in many cities of UP, Wasim arrested from Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के कई शहरों में एनआईए और एटीएस की आतंकी गतिविधियों और इनके मददगार पीएफआई के खिलाफ छापेमारी जारी है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में एनआईए और एटीएस ने ताबड़तोड़ छापे मारे। टेरर फंडिंग करने वाले पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के दफ्तरों छापेमारी लगातार जारी है। राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में दर्जी का काम करने वाले पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पेशे से दर्जी, लेकिन शौक काफी बड़े

बाराबंकी के नदीम समेत उसके एक साथी को भी पकड़ा गया है। लखनऊ के अलावा पूर्वी व पश्चिमी यूपी के कई और शहरों में छापे मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव का निधन, 42 दिन कोमा में रहने के बाद बाद ली अंतिम सांसें

सूत्रों का कहना है कि पीएफआइ का प्रदेश अध्यक्ष असीम अहमद उर्फ बबलू लखनऊ में दर्जी का काम करने की आड़ में अपने आतंकी मंबूको को अंजाम दे रहा था। पेशे से दर्जी वसीम के शौक काफी महंगे थे। अब एएनआई उसके एकाउंट, लैपटाप और दूसरे सामान खंगाल रही है। इसी तरह यूपी एटीएस ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआइ) के सदस्य नदीम को बाराबंकी से पकड़ा है।

ये भी पढ़ें : यूपी विधानसभा में इतिहास रचेगा आज, महिला सदस्यों का विशेष सत्र