Sunday, May 19सही समय पर सच्ची खबर...

लखनऊ : राज्यसभा के लिए बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

Rajya Sabha Election : All 8 candidates of BJP filed nomination in Lucknow

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी में कुल 11 सीटों के लिए होने वाले राज्यसभा के चुनाव को लेकर आज बीजेपी के सभी 8 प्रत्याशियों ने नामांकन करा दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह मौजूद रहे। आज नामांकन कराने वालों में बीजेपी के प्रत्याशियों में राधामोहन दास अग्रवाल, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, संगीता यादव, दर्शना सिंह, बाबू राम निषाद, सुरेंद्र सिंह नागर, मिथिलेश कुमार और डा. के लक्ष्मण ने नामांकन कराया है। सभी प्रत्याशियों को मालाएं पहनाकर उनका सम्मान किया गया। बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गईं।

भाजपा गठबंधन के 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक

बताते चलें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा गठबंधन 273 और सपा गठबंधन के 125 विधायक हैं। वहीं कांग्रेस और जनसत्ता दल के दो-दो और बसपा का एक विधायक भी है। बता दें कि राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए कुल 36 विधायकों के वोट चाहिए होते हैं। भाजपा के पास 273 विधायक हैं। इसलिए पार्टी को 8 सीटें जीतने में कोई दिक्कत नहीं होगी। सपा के पास 125 विधायक होने के कारण उसे भी 3 सीटें जीतने में दिक्कत नहीं है। नामांकन की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है।

ये भी पढ़ें : UPSC Results 2021 : यूपीएससी में बिजनौर की श्रुति शर्मा ने किया टाॅप, इतिहास रचा..