समरनीति न्यूज, बांदा : घर से मौसा के घर जाने की बात कहकर निकले युवक का शव बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में मंदिर के पीछे पड़ा मिला। यह शव बेंदाघाट स्थित काली मंदिर के पीछे झाड़ियों में कुछ महिलाओं ने देखा तो शोर मचा दिया। इसके बाद आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी छानबीन शुरू की। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद सही बात सामने आ सकेगी।
मूक-बधिर थे मरने वाले बाबर सिंह
युवक की पहचान फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्रा कनक गांव के रहने वाले बाबर सिंह (32) पुत्र प्रतिपाल सिंह के रूप में हुई है। बताते हैं कि मृतक मूक-बधिर था। शनिवार सुबह घर से जौहरपुर में रह रही अपनी मौसी के घर जाने की बात कहकर निकला था। मौसी के यहां पहुंचा और एक रात ठहरे भी।
ये भी पढ़ें : सीएम योगी को बांदा विधायक ने लिखा पत्र, लाखों बच्चों-अभिभावकों की समस्या दूर करने का अनुरोध
इसके बाद साइकिल से वापस घर लौटने की बात कहकर चले गए। फिर घर नहीं लौटे। परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की। आज सोमवार को बेंदाघाट स्थित काली देवी मंदिर के पीछे नाले में उसका शव मिला। मृतक के बड़े भाई दिनेश का कहना है कि वह मूक-बधिर थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। हमेशा भक्ति में लीन रहते थे।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे PAC जवानों पर चाकू से हमला, अल्ला-हू-अकबर के लगाए नारे