Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा पुलिस ने अवैध खनन करने वाले 16 लोगों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई, संपत्ति जब्त

Strict action against 16 illegal mining miners in Banda, property confiscated

समरनीति न्यूज, बांदा : अवैध खनन और ओवरलोडिंग करने वाले 16 लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद उनकी संपत्ति भी जब्त कर ली है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी गैंग बनाकर अवैध खनन का काला कोराबार कर रहे थे। इस आरोपियों की पुलिस ने सूची भी जारी की है। यह भी बताया है कि ये लोग कहां-कहां अवैध खनन करने में संलिप्त थे। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

इन लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

पुलिस विभाग द्वारा जारी सूची के अनुसार मटौंध के बोधीपुरवा गांव निवासी राशिद खां, इद्दू खां, दौलतपुर गांव निवासी आनंदी केवट, अंदौरा गांव निवासी दीन मोहम्मद, मरौली गांव निवासी राजाभैया, दादी उर्फ राममनोहर, गौरवा उर्फ गोरे उर्फ रामबाबू और नरेंद्र यादव के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : बांदा के जसपुरा में 6 दिन से लापता विवाहिता का नदी में मिला शव, हत्या का आरोप 

इसी तरह नरैनी कोतवाली के लहुरेटा गांव निवासी शिवहरे, नगर कोतवाली के ग्योड़ीबाबा निवासी पप्पू निषाद उर्फ विधायक, और राजेश निषाद उर्फ फत्तू, नरैनी कोतवाली के लहुरेटा गांव निवासी नजाकत हुसैन भी शामिल हैं। वहीं अछरौड़ गांव निवासी फूल मिश्रा, गिरवां निवासी आलोक उर्फ मनोज, नरैनी कोतवाली के लहुरेटा गांव निवासी शिवहरे के नाम शामिल हैं। बताते हैं कि गैंगेस्टर अभियुक्त इद्दू खां पुत्र हुसैन निवासी ग्राम बोधीपुरवा की 55 लाख 54 हजार 234 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। इसके अलावा अन्य लोगों की भी संपत्ति जब्त की गई है।

ये भी पढ़ें : बांदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंग्स्टर अभियुक्त फूल मिश्रा गिरफ़्तार