Monday, April 29सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर का प्रिंस यूपी बोर्ड हाईस्कूल टाॅपर, मुरादाबाद की संस्कृति दूसरे नंबर पर..

UP Board Results 2022 : Prince of Kanpur tops UP Board High School, Moradabad's culture at number two

समरनीति न्यूज, प्रयागराज : UP Board Result 2022 Today : विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा यानी यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने 97.67% के साथ पूरे प्रदेश में टाप किया है। दूसरे नंबर पर मुरादाबाद की छात्रा संस्कृति ठाकुर 97.50% अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं तीसरे नंबर पर कानपुर ही छात्रा किरण कुशवाह 97.67% अंकों के साथ उत्तीर्ण हुई हैं। लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार इसी के साथ खत्म हो गया। पास हुए छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई।

ये भी पढ़ें : बस कुछ देर में यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर देखें..

वहीं कुल टाप टेन की बात करें तो 7 बेटियां और 3 बेटों ने इसमें बाजी मारी है। ओवरआल में देखें तो बेटियां फिर बेटों से आगे रहीं हैं। बेटियों का प्रतिशत 91.69 % है। वहीं बेटों का प्रतिशत 85.25% है। यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद की अध्यक्ष डाक्टर सरिता तिवारी ने रिजल्ट घोषित करते हुए पूरी जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : अग्निपथ पर देशभर में बबाल, दिल्ली में 3 मेट्रो स्टेशन बंद, गुरुग्राम में धारा 144, यूपी में भारी बवाल