Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

UP : डाक्टर के मेडिकल छात्र बेटे का अपहरण, 70 लाख फिरौती मांगी

UP : Doctor's medical student son kidnapped, ransom sought 70 million

समरनीति न्यूज, डेस्क : यूपी के गोंडा जिले से एक बड़ी सनसनीखेज खबर सामने आई है। एक डाक्टर के मेडिकल छात्र बेटे का हास्टल से अपहरण हो गया है। अपहरणकर्ताओं ने 70 लाख की फिरौती मांगी है। इस वारदात से हड़कंप मच गया है। पुलिस सक्रिय हो गई है। बताते हैं कि गोंडा में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहे मेडिकल छात्र गौरव हलदार सोमवार शाम से अपने हास्टल से लापता हैं। आज मंगलवार को गौरव के परिवार वालों को अपहरणकर्ताओं ने फोन किया और बेटे के बदले में 70 लाख की फिरौती की मांग की है। मामले की जानकारी पुलिस को भी हो गई।

बहराइचका रहने वाला है छात्र, गोंडा में अपहरण

पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय के निर्देश पर पुलिस की 6 टीमें गठित की गई हैं। छात्र के पिता डाक्टर हैं और वह इस वक्त बहराइच जिले में अपना हास्पिटल चलाते हैं। दरअसल, यह वारदात घटना गोंडा शहर में स्थित एक निजी नर्सिंग कालेज की है। वहां बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के काशीजोत सत्संगनगर कालोनी के रहने वाले निखिल हालदार का बेटा गौरव (21) डाक्टरी की पढ़ाई कर रहा है। कालेज के हास्टल में ही रहता भी है। पीड़ित परिवार की ओर से पुलिस को अपहरण की लिखित तहरीर दी गई है। पुलिस छात्र की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसपी शैलेश पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस टीमें छात्र की तलाश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें : बड़ी खबर : पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व राजभर गिरफ्तार, जेल भेजे गए