Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

UP : नशेबाज शिक्षक ने स्कूल पहुंचकर उतारी पेंट, फिर किया हंगामा, पुलिस ने दबोचा

UP : Drunk teacher took off paint after reaching school, then created ruckus, police caught

समरनीति न्यूज, महोबा : जिले में आज एक शिक्षक का अमर्यादित आचरण सामने आया। दरअसल, महोबा जिले के जैतपुर ब्लाक के बघौरा परिषदीय स्कूल में तैनात सहायक अध्यापक अजय कुमार नशे में धुत्त होकर स्कूल पहुंचे। वहां उसकी हालत देख नवीन प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाचार्य विशाल अरजरिया ने उसे घर लौट जाने को कहा। इसपर वह उनसे अभद्रता करने लगा। फिर उसने पैंट उतार कर फेंक दी। जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद शिक्षक को पकड़ा गया।

कपड़े उतारकर करता रहा हंगामा

बताते हैं कि शिक्षक अर्द्धनग्न हालत में हंगामा करते हुए जमीन पर बिछी चटाई पर जाकर लेट गया। गालियां बकता रहा। बच्चे डरकर क्लास से बाहर भाग गए। जानकारी होने पर खंड शिक्षाधिकारी गौरव शुक्ला वहां पहुंचे। वहां शिक्षक जमीन पर लेटा हुआ था।

पुलिस ने पहुंचकर पकड़ा, कार्रवाई

ग्रामीणों का कहना है कि यह शिक्षक आए दिन ऐसी ही हरकतें करता है। उधर, जानकारी होने पर अजनर थाना प्रभारी लाखन सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंचे। पुलिस ने शिक्षक को हिरासत में लेकर उसकी डाक्टरी कराई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिक्षक के नशे की हालत में होने की पुष्टि हुई है।

ये भी पढ़ें : 12 ASP Transfer : अमरोहा-चित्रकूट और बिजनौर के अपर पुलिस अधीक्षक भी बदले