Saturday, May 4सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी चुनाव 2022 : बांदा में अमित शाह बोले, पहले-दूसरे चरण में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ

UP Elections 2022 : Amit Shah said in Banda, SP-BSP's clear in first and second phase

समरनीति न्यूज, ब्यूरो : UP Election 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बांदा पहुंचे। बांदा के मटौंध के मंडी समिति मैदान कस्बे में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। शाह ने समाजवादी पार्टी और बसपा पर हमला बोला। कहा कि पहले और दूसरे चरण में सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका है। कहा कि अखिलेश बाबू किसे डराते हो, हम किसी से नहीं डरते हैं। इसके साथ ही शाह ने बुंदेलखंड के जल संकट को दूर करने के लिए क्रियांवित योजनाओं को भी गिनाया। इस मौके पर बीजेपी प्रत्याशी भी मौजूद रहे।

मटौंध में जनसभा को किया संबोधित

साथ ही डिफेंस कॉरीडोर की स्थापना की बात भी की। बांदा के तिंदवारी विधानसभा के मटौंध कस्बे में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने पहले भारत माता की जय का नारा लगवाया। इसके बाद उन्होंने बाबा बामदेव की धरती को नमन किया। लोगों को मां रानी दुर्गावती के साहस को याद दिलाते हुए मां योगिनी को प्रणाम किया। कहा कि योगी जी सरकार में बड़ी संख्या में अपराध कम हुआ है। अपराधी जेल के भीतर पहुंच चुके हैं। इस मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह, भाजपा प्रत्याशी रामकेश निषाद, लवलेश सिंह, जिपं सदस्य श्वेता सिंह गौर समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : यूपी चुनाव 2022 : कानपुर पहुंचे सीएम योगी ने रिवर फ्रंट का किया वादा