समरनीति न्यूज, लखनऊ : बांदा की जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर की अदालत ने 10 साल की सजा सुनाई है। दरअसल, 31 साल पहले वाराणसी में हुए अवधेश राय हत्याकांड के बाद दर्ज गैंगस्टर के मामले में अदालत ने यह फैसला सुनाया है। माफिया पूर्व विधायक मुख्तार और उसके सहयोगी भीम सिंह को गाजीपुर की एमपी-एमलए कोर्ट ने 10 साल की सजा दी है। साथ ही दोनों पर 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया है।
अवधेश राय के भाई अजय ने अदालत को दिया धन्यवाद
उधर, हत्याकांड में मारे गए अवधेश राय के भाई एवं कांग्रेस नेता अजय राय ने गुरुवार को वाराणसी में न्यायपालिका का आभार जताया। उन्होंने कहा कि आज गाजीपुर की अदालत ने मुख्तार अंसारी को सजा दी है।
ये भी पढ़ें : UP : निकाय चुनाव में कांग्रेस महिलाओं को देगी वरीयता
कहा कि यह मामला काफी पुराना है और हम लोग काफी दिन से न्याय की आस लगाए थे। 26 साल बाद आज अदालत ने सजा सुनाई है। इसके लिए मैं न्यायालय को दिल से धन्यवाद देता हूं। बताते हैं कि गैंगस्टर एक्ट का यह मामला मुख्तार के खिलाफ 1991 में वाराणसी में अवधेश राय हत्याकांड के बाद गाजीपुर कोतवाली में 1996 में दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें : High Court : मुख्तार अंसारी को 7 साल की सजा, जेलर को धमकी का मामला