Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

कैबिनेट मंजूरी : अब कानपुर और वाराणसी में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू

Love Jihad Law : Love jihad bill passed by voice vote in assembly

आशा सिंह, (विशेष संवाददाता) लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 13 जनवरी 2020 को राजधानी लखनऊ और नोएडा में लागू हुई पुलिस कमिश्नरी प्रणाली अब कानपुर और वाराणसी में भी लागू होगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बारे में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कानपुर और वाराणसी में जल्द ही पुलिस कमिश्नर की तैनाती कर दी जाएगी।

लखनऊ-नोएडा के बाद कानपुर और वाराणसी की बारी

अब नोएडा और लखनऊ समेत पूरे यूपी में चार जिलों में कमिश्नर प्रणाली लागू हो चुकी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों जिलों के ग्रामीण और शहरी इलाकों की सीमाओं को अलग किया जाएगा। फिर शहरी क्षेत्र को जोन में बांटकर पुलिस अधिकारियों की नए सिरे से तैनाती की जाएगी। सभी नए जोन में डीसीपी की तैनाती होगी, जो कि एसएसपी स्तर के होंगे।

पुलिस कमिश्नर के पास मजिस्ट्रेट अधिकारी भी होंगे

बताते चलें कि भारतीय पुलिस अधिनियम-1861 के अंतर्गत जिलाधिकारी के पास पुलिस पर नियत्रंण के अधिकार होते हैं, लेकिन पुलिस कमिश्नरी प्रणाली में अब यही अधिकारी पुलिस कमिश्नर के पास होंगे। नई व्यवस्था में कानपुर और वाराणसी में कमिश्नर मुख्यालय भी बनेगा।

अब ये होंगे पुलिस अधिकारियों के पदनाम

  • पुलिस आयुक्त (सीपी) – एडीजी
  • संयुक्त आयुक्त (जेसीपी) – आईजी
  • डिप्टी आयुक्त (डीसीपी) – एसएसपी
  • अपर पुलिस उपायुक्त – (एडीसीपी) – अपर पुलिस अधीक्षक
  • सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) – डिप्टी एसपी

कानपुर-वाराणसी के शहरी और ग्रामीण थानों की सूची

कानपुर के शहरी थाने 

कानपुर के शहरी इलाके में कुल 34 थाने होंगे। इनमें कोतवाली, मूलगंज, फीलखाना, कलेक्टरगंज, हरबंश मोहाल, बादशाहीनाका, अनवरगंज, रायपुरवा, बेकनगंज, छवनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वालटोली, गोहना, सीसामऊ शामिल होंगे। इसके अलावा बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्यानपुर, पनकी, बाबूपुरवा, जूही, किदवई नगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजलगंज, अर्मापुर, महिला थाना शामिल होगा।

कानपुर के ग्रामीण थाने 

वहीं कानपुर के आउटर यानी ग्रामीण क्षेत्र के 11 थाने होंगे। इनमें महाराजपुर, सचेंडी, बिल्हौर, शिवराजपुर, घाटमपुर, साद्र,बिधनू, सजेती, ककवन और चौबेपुर, नर्वल थाना शामिल होगा।

ये भी पढ़ें : Update-Big News : दरोगा की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने की मुआवजे की घोषणा  

वाराणसी नगर के 18 थाने

वाराणसी के कुल 18 थाने शहरी क्षेत्र में होंगे। इनमें कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, भेलूपुर, लंका, माडुवाडीह,चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, छावनी, शिवपुर, सारनाथ, लालपुर-पांडेपुर, दशाश्वमेघ, चौक, लक्सा, पर्यटक, महिला थाना शामिल है।

वाराणसी ग्रामीण में 10 थाने 

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में कुल 10 थाने होंगे। इनमें रोहनिया, जंसा, लोहता, बड़ागांव, मिर्जामुराद, कापसेठी, चौबेपुर, चोलापुर, फूलपुर व सिंधौरा थाना शामिल होगा।

ये भी पढ़ें : Update-UP Big News : छात्रा पर फर्जी मुकदमे पर SP नपे, कोतवाल और दरोगा सस्पेंड