Friday, March 29सही समय पर सच्ची खबर...

UP School Opening News : पहली मार्च से खुलेंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, CM योगी के निर्देश

UP School News : Now schools from 9th to 12th will open in one shift

समरनीति न्यूज, लखनऊ : कोरोना संकट के दौरान बंद हुए बच्चों के स्कूल को लेकर आज बड़ी खबर सामने आई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों के स्कूल पहली मार्च यानी 1 मार्च से खोले जाएं। सीएम योगी के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। वहीं कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों को 15 फरवरी से खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक प्रस्ताव सीएम योगी के सामने प्रस्तुत करने के लिए भेजा गया है। वहीं 1 से 5 तक के बच्चों के स्कूल 1 मार्च से खोलने का प्रस्ताव है। इन दोनों प्रस्तावों पर अंतिम मुहर सीएम योगी को ही लगानी है। माना जा रहा है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसपर मुहर लगा सकते हैं। हालांकि, इतना तो तय है कि कोविड गाइड लाइन के अंतर्गत ही स्कूल खोले जाएंगे।

9 से 12वीं तक की पढ़ाई पहले ही जारी

दरअसल, बीते लगभग एक साल से कोरोना संकट के चलते स्कूलों में पढ़ाई बंद है। बताते हैं कि सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस बात का आंकलन किया जाए कि बच्चों को कक्षा में भेजा जाए या नहीं। बात साफ है कि कोरोना संक्रमण के हालात को देखकर पूरी स्थिति का आंकलन करने को कहा गया है। सीएम योगी ने कहा है कि हर जिले में कोविड-19 की गाइड लाइन के अनुसार ही पढ़ाई कराई जाए। साथ ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा सर्विलांस सिस्टम को भी एक्टिव मोड पर रखा जाए। बताते चलें कि सभी स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई पहले से ही जारी है।

ये भी पढ़ें : हनी ट्रैप में फंसाने वाली महिला डाक्टर प्रीति गिरफ्तार, गोंडा से हुआ था मेडिकल छात्र का अपहरण