Thursday, September 11सही समय पर सच्ची खबर...

UP : परीक्षा दे रही छात्रा ने अचानक कालेज की चौथी मंजिल से लगाई छलांग

UP : Student taking examination in college jumped from fourth floor of her college

समरनीति न्यूज, कानपुर : शहर के सिविल लाइन स्थित दयानंद पीजी गर्ल्स कालेज में हादसा हो गया। वहां परीक्षा दे रही एक छात्रा सोमवार दोपहर अचानक उठी और कालेज की चौथी मंजिल से ही नीचे छलांग लगा दी। बताते हैं कि छात्रा ने सुसाइड करने की कोशिश की। गंभीर रूप से घायल छात्रा को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पता नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया। इस बात का पता लगाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर छात्रा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन घटना को लेकर काफी परेशान हैं।

शहर के दयानंद पीजी डिग्री कालेज का मामला

बताया जाता है कि कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र के मेस्टन रोड के मछली टोला में रहने वाले इशहाक अहमद की बेटी अदीबा (20) बीए की छात्रा है। वह शहर के दयानंद पीजी डिग्री कालेज में एजुकेशन विषय से बीए की पढ़ाई कर रही है। इशहाक की बिसातखाना में कास्मेटिक की दुकान है। कालेज में इस समय अर्धवार्षिक परीक्षाएं संचालित हो रही हैं।

ये भी पढ़ें : ..अब अलीगढ़ में सिपाही ने नाबालिग लड़की से किया रेप, पुलिस ने जेल भेजा, यह है पूरा मामला

बताते हैं कि आज छात्रा अदीबा कालेज के न्यू केंपस में परीक्षा देने आई थी। अचानक परीक्षा बीच में छोड़ कर वह कालेज के कमरे से बाहर चली गई। कुछ ही देर बाद लोगों ने कोई चीज नीचे गिरने की तेज आवाज सुनी। इसके बाद बाद कालेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं भागकर वहां पहुंचीं। वहां देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

इलाज के दौरान छात्रा की हालत गंभीर

खून से लतपत अदिबा वहां पड़ी हुई थी। शरीर में चोटों के निशान थे। शिक्षिकाओं ने उसे हैलट अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। घटना को लेकर कालेज के प्राचार्य डा. सुनंदा दुबे का कहना है कि डाक्टरों ने अदीबा के कमर के निचले हिस्से में गंभीर चोट लगने की बात कही है।

पुलिस ने घटना को लेकर कही यह बात

बताते हैं कि छात्रा बातचीत कर रही है और परिवार के लोगों को पहचान भी रही है। हालांकि, उसने ऐसा क्यों किया, इसका पता नहीं चल रहा है। उधर, थाना प्रभारी धनंजय सिंह का कहना है कि छात्रा अदिबा का बैग और उसका मोबाइल पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मोबाइल की सीडीआर निकालकर जांच कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें : बांदा में शर्मनाक घटना, नशे में धुत्त पिता ने बेटी से किया दुष्कर्म, सदमें में पीड़िता ने दी जान