Tuesday, April 30सही समय पर सच्ची खबर...

UPPSC PCS 2021 Result : प्रतापगढ़ के अतुल टाॅपर, सौम्या दूसरे और अमनदीप तीसरे स्थान पर

UPPSC PCS 2021 Result : Pratapgarh's Atul topper, Soumya second, Amandeep third

समरनीति न्यूज, लखनऊ : UPPSC PCS 2021 Result : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा-2021 का फाइनल रिजल्ट आज बुधवार को घोषित कर दिया है। प्रदेश में कुल 678 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 627 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें प्रतापगढ़ जिले के मानधाता क्षेत्र के गोसाईंपुर गांव के रहने वाले अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान हासिल करते हुए टाप किया है। सौम्या मिश्रा ने पीसीएस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया है।

21 जुलाई से 5 अगस्त तक हुए इंटरव्यू

बताते चलें कि लोक सेवा आयोग ने मेन एग्जाम का रिजल्ट 12 जुलाई 2022 को जारी किया था। इसमें इंटरव्यू के लिए कुल 1285 अभ्यर्थी पास हुए थे। 21 जुलाई से 5 अगस्त के बीच इंटरव्यू हुए।

ये हैं टाप टेन अभ्यर्थी

  1. अतुल कुमार सिंह निवासी जिला प्रतापगढ़।
  2. सौम्या मिश्रा निवासी जिला उन्नाव।
  3. अमनदीप निवासी प्रतापगढ़।
  4. निशांत उपाध्याय निवासी जिला जौनपुर।
  5. चंद्रकांत बागोरिया निवासी रुद्रपुर, उत्तराखंड।
  6. प्रवीन द्विवेदी निवासी जिला फतेहपुर।
  7. शशिशेखर निवासी नई दिल्ली।
  8. विवेक कुमार सिंह निवासी जिला प्रयागराज।
  9. अमित सिंह निवासी लखीमपुर खीरी।
  10. मल्लिका नैन निवासी उत्तराखंड।

ये भी पढ़ें : उत्तराखंड विमान हादसे में 7 की मौत, मामले में जांच के आदेश, देखें फोटोज..

ये भी पढ़ें : Video Viral : नर्स मैडम का अस्पताल में फेशियल वाला वीडियो वायरल, जांच टीम गठित