Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी उप चुनाव 2022 : रामपुर और आजमगढ़ में वोटिंग जारी, पढ़िए-यूपी लोकसभा उप चुनाव की ताजा खबर

Voting continues in Rampur and Azamgarh, read latest news of UP Lok Sabha by-elections

समरनीति न्यूज, लखनऊ : यूपी की दो लोकसभा सीटों पर उप चुनाव जारी हैं। इनमें एक आजगढ़ लोकसभा सीट है तो दूसरी रामपुर। एक सीट अखिलेश यादव के इस्तीफा देने से खाली हुई है। वहीं दूसरी रामपुर की सीट आजम खान के इस्तीफा देने से खाली हो गई थी। इन दोनों सीटों आज गुरुवार को समय से वोटिंग शुरू हो गई है। शुरूआती दो घंटों की बात करें तो कुल 8.56 प्रतिशत वोटिंग हुई है। रामपुर में जहां 7.86% तो वहीं आजमगढ़ में 9.21% वोटिंग हुई है। बता दें कि आज होने वाले चुनावों का नतीजे 26 जून को आने हैं।

रामपुर में बीजेपी और सपा की टक्कर, आजमगढ़ में त्रिकोणीय मुकाबला

रामपुर में सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है। भाजपा के घनश्याम लोधी यहां आसिम रजा को टक्कर दे रहे हैं। आसिम रजा सपा नेता आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं। वहीं आजमगढ़ में लड़ाई त्रिकोणीय हो गई है। मुकाबला काफी रौचक है। भाजपा ने जहां दिनेश लाल यादव निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं सपा ने अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को चुनाव लड़ाया है। वहीं बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को चुनाव लड़ाया है। कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : अपडेट : हमीरपुर में दर्दनाक हादसा, आटो-पिकअप की टक्कर में बाप-बेटी समेत 8 की मौत, 8 की हालत गंभीर