Wednesday, April 24सही समय पर सच्ची खबर...

वेस्ट यूपी की बड़ी खबर : मेरठ में डूबी बिजनौर से पहुंची नाव, पांच लापता, CM Yogi ने लिया संज्ञान

West UP's big news, Boat reached from Bijnor submerged in Meerut, five people still missing

समरनीति न्यूज, लखनऊ : पश्चिमी यूपी के मेरठ में आज मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक नाव गंगा नदी में डूब गई। नाव पर करीब 15 लोग सवार थे। इनमें से 10 लोग किसी तरह तैरकर बाहर आ गए हैं। बाकी 5 अब भी लापता बताए जा रहे हैं। यह हादसा मेरठ के हस्तिनापुर में भीमकुंड घाट पर हुआ।

लापता लोगों में शिक्षक भी शामिल

यह नाव बिजनौर से मेरठ के हस्तिनापुर भीमकुंड घाट पर पहुंची थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

West UP's big news, Boat reached from Bijnor submerged in Meerut, five people still missing

राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे

नाव पर गांव में पढ़ाने वाले शिक्षक और किसान सवार थे। बताया जा रहा है कि दो सरकारी टीचर अब भी लापता हैं। मामले की जानकारी मिलते ही प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक भी मौके पर पहुंचे हैं। बचाव कार्य चल रहा है। पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर डटे हैं।

West UP's big news, Boat reached from Bijnor submerged in Meerut, five people still missing

पीएएसी मोटर वोट से तलाश जारी

पीएसी की मोटर वोट से लापता शिक्षकों समेत सभी पांच की तलाश की जा रही है। लापता लोगों में शिक्षक महेश कुमार निवासी भीमनगर, टावरकर्मी अरुण निवासी भीमनगर, मोनू आदि शामिल हैं। डीएम दीपक मीणा, एसडीएम मवाना समेत अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हैं। बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Lucknow : दिल्ली-मेरठ, बुंदेलखंड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जल्द दौड़ेंगी रोडवेज बसें, सरकार से मंजूरी