Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 10 IPS अफसरों के तबादले, मोदक राजेश दिनेश राव DIG गोरखपुर, डी प्रदीप SSP झांसी बने

ips transffer in up
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने पुलिस महकमे में शनिवार को बड़ा फेरबदल किया। 10 आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। इनमें से कई अधिकारी ऐसे शामिल हैं जिनके तबादले पूर्व में जारी हुई तबादला सूची में शामिल थे। ऐसे कुछ एक अधिकारियों के तबादले रद्द किए गए हैं। वहीं कुछ के कार्यक्षेत्रों में परिवर्तन किया गया है। सभी अधिकारियों को तत्काल कार्य प्रभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं।

10 IPS officers transferred in UP

लखनऊ-गोरखपुर-झांसी में तबादले

आज जारी हुई आईपीएस अफसरों की तबादलों की सूची में गोरखपुर के डीआईजी, झांसी के एसएसपी, लखनऊ के एसीपी लखनऊ, डीआईजी आजमगढ़ शामिल हैं। आईपीएस मोदक राजेश दिनेश राव को डीआईजी गोरखपुर बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः 29 साल छोटे प्रेमी के प्यार में हद से गुजरी 55 साल की महिला, हर सितम सहकर रिश्ते पर लगवाई सामाजिक बंधन की मुहर

वह अबतक डीआईजी ट्रैफिक थे। वहीं आईपीएस मुनिराज का तबादला झांसी के लिए किया गया था, उसे रद्द कर दिया गया है। डी प्रदीप कुमार को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है। वह अबतक लखनऊ पीएसी 35वीं बटालियन के कमांडेंट थे। इसी तरह गौतमबुद्धनगर में भी नई तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ेंः सुनो चचा, कैसे हो पहचाना..सुनते ही चौंका पैरोल से भागा आतंकी जलीस, STF ने दबोचा