Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

यूपी में 11 CMO और 16 CMS समेत 27 चिकित्साधिकारियों के तबादले

27 medical officers including 11 CMOs and 16 CMS transferred in UP
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, लखनऊः सरकार ने प्रदेशभर में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए बड़े पैमाने पर मुख्य चिकित्साधिकारियों (CMO) और मुख्य चिकित्साधिक्षकों (CMS) के तबादले किए हैं। बताते हैं कि लंबे इतंजार के बाद हुए इन तबादलों से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। बताते चलें कि तबादला सत्र के दौरान 29 जून को तबादला आदेश जारी होने के बाद संचारी रोग अभियान व अन्य कारणों से तबादलों पर रोक लगा दी गई थी।

ये हैं स्थानातंरित सीएमओ

27 medical officers including 11 CMOs and 16 CMS transferred in UP

ये हैं स्थानांतरित सीएमएस

तबादलों के क्रम में 11 सीएमओ और 16 सीएमएस सहित कुल 27 चिकित्सा अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। बताते हैं कि लखनऊ, कानपुर और झांसी, देवरिया, गोरखपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में परिवर्तन किया गया है।

27 medical officers including 11 CMOs and 16 CMS transferred in UP

बताते चलें कि हाल ही में सरकार ने बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए हैं। इनमें आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों को बदला गया था। वहीं कई जिलों के जिलाधिकारी भी इधर से उधर किए गए थे।

27 medical officers including 11 CMOs and 16 CMS transferred in UP

ये भी पढ़ेंः लाखों का वारा-न्यारा करने वाले CMO डाक्टर से 20 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः भारत की पहली महिला डाक्टर और पहली महिला विधायक मुथुलक्ष्मी का आज 133वां जन्मदिन, गूगल ने दिया सम्मान