Tuesday, April 23सही समय पर सच्ची खबर...

कानपुर में कोरोना से 5 की मौत, 366 नए पाॅजिटिव, 5166 हुई संख्या

Today 14 positive cases were found in Kanpur, total number 267
प्रतिकात्मक फोटो।

समरनीति न्यूज, कानपुरः जिले में बेकाबू होते कोरोना से शुक्रवार को 5 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ कोरोना से मौतों का आंकड़ा अब 201 पहुंच गया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 5,166 पर पहुंच गया है। वहीं शहर में कोरोना के एक्टिव केस 2828 पहुंच चुके हैं। सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना से मरने वालों में आनंदपुरी के रहने वाले एक 61 के बुजुर्ग की निमोनिया सेप्सिस, लीवर संक्रमण के चलते हैलट के न्यूरो कोविड में मौत हो गई।

कुल एक्टिव केस 2828 हुए

वहीं पर साकेत नगर के एक 90 साल के बुजुर्ग ने भी निमोनिया और सेप्सिस से दम तोड़ा। इसी तरह सीताराम मोहाल के 61 साल के पुरुष व नवाबगंज की 68 साल की महिला ने निमोनिया के चलते दम तोड़ दिया। इसी क्रम में मसवानपुर के 62 वर्षीय बुजुर्ग की डायबिटीज, एआरडीएस और हाइपरटेंशन से कांशीराम अस्पताल में मौत हो गई। ये सभी कोरोना से संक्रमित थे। सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कुल 366 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Update: कानपुर समेत दो CMO हटे, कोरोना पर CM योगी सख्त

ये भी पढ़ेंः लखनऊः IPS नवनीत सिकेरा और मंत्री कमल रानी वरुण समेत 224 को कोरोना, 3 की मौत