Saturday, April 20सही समय पर सच्ची खबर...

अपडेटः बांदा में भीषण हादसा, 3 महिलाओं समेत 9 मरे, 1 दर्जन से ज्यादा घायल

9 people killed in roadways-truck collision in Banda

समरनीति न्यूज, बांदाः जिले में सोमवार दोपहर अभी कुछ देर पहले हुए एक भीषण हादसे में एक रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर से बस सवार 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। यात्रियों के शव भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए। बस में फंसे शवों को मशक्कत के बाद किसी तरह निकाला जा सका। कुछ के चेहरे गायब हो गए तो किसी के शरीर के दूसरे अंग।

9 people killed in roadways-truck collision in Banda

फतेहपुर जा रही थी रोडवेज

घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल (बांदा) लाया गया है। पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। हादसे का कारण ट्रक चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। मौके पर बुरी तरह से चीख-पुकार मची रही। पुलिस को भी हालात संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

9 people killed in roadways-truck collision in Banda-4

वहीं जिला अस्पताल में भी पुलिस अधिकारी पहले से पहुंच गए। मौके पर अफरा-तफरी मची हुई है। घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है। मरने वालों में 3 महिलाएं, एक किशोरी और एक बच्चा भी शामिल है।

9 people killed and more than a dozen serious in road accident in Banda-5

सैमरीकला नाला के पास हादसा

बताते हैं कि बस बांदा से फतेहपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र में सैमरीकला नाले के पास सामने से आ रहे ट्रक ने रोडवेज में स्टेयरिंग के पास से तेज रफ्तार में टक्कर मारते हुए रगड़ दिया।

10 people killed in roadways-truck collision in Banda

इससे बस में सवार तीन महिलाओं व एक ढाई साल की बच्ची समेत 9 लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस मृतकों की पहचान कराने में जुटी है। घटना की जानकारी पर जिलाधिकारी हीरा लाल और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा भी मौके पर पहुंचे। बाद में दोनों अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।

ये हैं मृतकों के नाम

  1. गुलिश्ता (14) पुत्री खलिल निवासी- बहुआ, फतेहपुर।
  2. आयत (7) पुत्री वसीम निवासी- बहुआ, फतेहपुर।
  3. चंद्रपाल सिंह उर्फ चंदू (50) पुत्र बाबूलाल, निवासी मीरमऊ, थाना मलवां, फतेहपुर।
  4.  सोनी (35) पत्नी राजू सवित, निवासी वर्मा चौराहा, फतेहपुर।
  5. रिंकी (30) पत्नी अरविंद द्विवेदी, निवासी-दतौली, थाना ललौली, फतेहपुर।
  6. चंद्रपाल (70) पुत्र रज्जू सिंह, वासिलपुर, तिंदवारी, बांदा।
  7. आदर्शा (12) पुत्र संतोष, निवासी वासिलपुर, तिंदवारी, बांदा।
  8. नीलिमा कौशर (38)
  9.  अज्ञात पुरुष।  

ये हैं घायलों के नाम

खुशी खातून (7) पुत्री वसीम, मां शाहीन खातून (45), फरमान (3) पुत्र शाहीन, निवासी बहुआ (फतेहपुर), ममता (40) पत्नी रामबहादुर निवासी बहुआ, हनुमंत सिंह (50) पुत्र विष्णु निवासी सैमरा (देहात कोतवाली), राजकुमार (28) पुत्र छोटा खैरेई निवासी पैलानी (बांदा), कनीज फातिमा (45) पत्नी शब्बीर निवासी बहुआ (फतेहपुर), संतोष सिंह (45) पुत्र बब्बू सिंह निवासी वासिलपुर (तिंदवारी), अब्दुल जलील (45) पुत्र लल्लू निवासी परसौंड़ा (तिंदवारी) शामिल थे।

ये भी पढ़ेंः डकैत बबुली कोल की पत्नी गुड़िया ने की शादी, 2 माह पहले मारा गया था 6 लाख का  ईनामी

विकास (26) पुत्र राजू निवासी वर्मा चैराहा (फतेहपुर), पूर्व प्रधान शकुंतला (45) पत्नी महेंद्र प्रताप निवासी खैरी जौहरपुर (तिंदवारी), जितेंद्र कुमार (21) पुत्र राजेंद्र, माया (45) निवासी मीरमऊ (फतेहपुर), उमेश (45) पुत्र लालचंद्र बनारस, धीरेंद्र सिंह (52) निवासी अतर्रा (बांदा), हरिप्रसाद (60) पुत्र कलुवा विकास नगर, तिंदवारी (बांदा), इतका पुत्र मातादीन (30) निवासी विकास नगर, तिंदवारी, (बांदा)। चार घायलों को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा में शिक्षक ने स्कूल में छह साल की बच्ची से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार