Friday, April 26सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा में डीएम कालोनी में ARTO की कार्रवाई से हड़कंप, 2 बसें सीज-3 का चालान

arto raid in Banda dm colony road

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर में डीएम कालोनी रोड पर जीआईसी स्कूल के पास खड़ीं बिना परमिट चलने वाली बसों पर परिवहन विभाग का तगड़ा डंडा चला। दो बसों को सीज कर दिया गया, जबकि चार का चालान काटा गया। एआरटीओ शिव कुमार मिश्रा ने आज गुरुवार को डीएम कालोनी रोड पर अवैध रूप से खड़ी होने वालीं बसों का की जांच की। चालकों और मालिकों से कागजात दिखाने को कहा। इस दौरान कुल पांच बसों को पकड़ा गया।

लगभग 70 हजार से जुर्माना वसूला

बताते हैं कि ये बस चालक और उनके मालिक पर्याप्त कागजात नहीं दिखा सके। एआरटीओ श्री मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त कागजात न मिलने और सड़क पर अवैध रूप से बसें खड़ी करने के मामले में इन बसों पर कार्रवाई की गई। कुल पांच में से तीन बसों का चालान काटा गया। वहीं दो बसों को सीज कर दिया गया है। एआरटीओ श्री मिश्रा का कहना है कि शहर में अवैध रूप से खड़ी होने वाली बसों या दूसरे भारी वाहनों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि बसों से लगभग 70 हजार का जुर्माना वसूला गया है।

ये भी पढ़ेंः बांदा के ARTO उदयराम का गुड़गांव के मेदांता में निधन, अलीगढ़ के पैतृक गांव में आज ही होगा अंतिम संस्कार

ये भी पढ़ेंः हैदराबाद में महिला डाक्टर से गैंगरेप-मर्डरः एक आरोपी की मां बोली-बेटे को चाहे जिंदा जलाओ, चाहे फांसी दो