Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

बांदा DIG दीपक कुमार ने पत्नी के साथ रोटी बैंक सदस्यों को किया सम्मानित

Banda dig and his wife do regard to members

समरनीति न्यूज, बांदाः शहर के बलखंडीनाका पुलिस चौकी के पास डीआईजी दीपक कुमार और उनकी पत्नी मोनी सांडिलया ठाकुर ने आज बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान डीआईजी और उनकी पत्नी ने शहर में चल रहे रोटी बैंक के सदस्यों को उनके समाज के प्रति किए जा रहे कार्य के लिए सम्मानित किया। सम्मेलन में रोटी बैंक के संरक्षक भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि बांदा रोटी बैंक पिछले कई वर्षों से रोज सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है।

Banda dig and his wife do regard to members

रोज स्टेशन व रोडवेज पर बांटते हैं रोटियां

रोटी बैंक के कार्यकर्ता रोज रेलवे स्टेशन, रोडवेज और धार्मिक स्थलों पर जाकर रोटी बांटते हैं। रोटी बैंक के कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि रोटी बैंक जैसा काम निश्चित रूप से एक अच्छी और सकारात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज के प्रति हर किसी की जिम्मेदारी बनती है। ऐसा करके हम सभी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं। डीआईजी की पत्नी श्रीमति मोनी ने कहा कि इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से परोपकार की भावना साकार होती है। इस मौके पर जामा मस्जिद के मुतवल्ली एवं रोटी बैंक के संरक्षक शेख सादी जमा, राजकुमार राज, मो इदरीश आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ेंः इंसान-जानवर के रिश्ते की यह अनोखी दास्तां आंखें कर देगी नम

ये भी पढ़ेंः बांदा में राजकीय सम्मान के साथ शहीद जवान को अंतिम विदाई, उमड़ा जनसैलाब