Thursday, April 18सही समय पर सच्ची खबर...

Update : बांदा DM की सराहनीय पहल, कुपोषित बच्चों के परिवारों को दी जाएंगी गाय

Banda DM's brilliant initiative, cows will be given to families of malnourished children

समरनीति न्यूज, बांदा : पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण समिति कन्वर्जेंस विभागों की समीक्षा बैठक में बांदा के जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने शानदार पहल की। डीएम ने साफतौर पर निर्देश दिए हैं कि पोषण पुनर्वास केंद्र में अधिक से अधिक बच्चों को भर्ती किया जाए। इतना ही नहीं कुपोषित बच्चों के परिवारों को गाय दी जाएं। ताकि गाय के दूध से बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कुपोषण से हम सभी को मिलकर लड़ना है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। तभी कुपोषण को जड़ से मिटाया जा सकेगा।

अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि कुपोषण हमारे समाज के लिए एक बड़ा अभिशाप है। कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि कुपोषण के कलंक को मिटाया जाए। इसके लिए सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम बच्चे तक पहुंचाना होगा।

ये भी पढ़ें : Update : बांदा में पूर्व सांसद बालकुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

कहा कि इसके लिए हम सभी को प्रयास करना होगा। बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एनडी शर्मा, डिप्टी कमिश्नर एनआरएम केके पांडेय, उपायुक्त मनरेगा तथा समस्त कंवर्जन विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बांदा DM की तगड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर की डेढ़ करोड़ की संपत्ति जब्त